कुशीनगर विधायक के मांग पर36.93 करोड़ रुपया शासन ने मार्ग निर्माण के लिए किया स्वीकृत

टेकुआटार से रगड़गज व अहिरौलीराजा से बाडीपुल मार्ग का होगा उच्चीकरण व चौड़ीकरण* 

 *विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों के  सड़क का होगा निर्माण - पीएन पाठक* 

 *कुशीनगर* ।
कुशीनगर विधायक पीएन पाठक के लिखित मांग पर  विधानसभा क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण सड़कों टेकुआटार - रगड़गंज व अहिरौली राजा - वाडीपुल तक जाने वाली सड़क का उच्चीकरण चौडीकरण सौंदर्यीकरण के लिए शासन ने 36 करोड़ 93 लाख  24 हजार रुपए स्वीकृत किया है।
जिसमें 9 करोड़ 23  लाख रुपया शासन ने अवमुक्त कर दिया है। बता दें कि उक्त दोनों सड़क कई वर्षो से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों और शासन प्रशासन को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया था।मगर इस पर मरम्मत करने के लिए ही शासन द्वारा बजट आता था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कुशीनगर विधायक पाठक ने पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र लिखा था।और उनसे मुलाकात कर इसके निर्माण के लिए बजट देने का अनुरोध किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए शासन ने टेकुआ टार से मथौली तक सड़क निर्माण 8.7 किमी व अहिरौली राजा से बाडीपुल मार्ग तक सड़क निर्माण 4.8 किमी सड़क के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए धन स्वीकृत किया है। विधायक  पाठक ने कहा कि मेरा प्रयास है कि कुशीनगर विधान सभा के हर गांव में पक्की सड़क हो। साथ ही सभी प्रमुख सड़कों  का चौड़ीकरण और उच्चीकरण सहित सौंदर्यीकरण कराया जायेगा। कोई ऐसा गांव नहीं बचेगा। जहां पक्की सड़क न बने। सभी गांव मुख्य संपर्क मार्गों से जोड़े जाएंगे। विधायक के इस उपलब्धि पर   एमएलसी व ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि हाटा सुधीर राव, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप सिंह, बृजेश राव,राणा राव,टेकुआटार मण्डल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, महामंत्री अजय शर्मा, प्रदीप दुबे,राजेश प्रताप राव,अमरनाथ मद्धेशिया,मुन्ना गुप्ता, अजय जायसवाल, शिवम मद्धेशिया सहित पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने कुशीनगर विधायक पीएन पाठक को आभार ज्ञापित किया है।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ