विधायक ने की कुबेरस्थान, कुशीनगर, साखोपार, गोपालगढ़ सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने और दो नए सब स्टेशन की मांग*
*कुशीनगर।*
विधानसभा कुशीनगर के विधायक पीएन पाठक ने प्रदेश के उर्जा मंत्री एके शर्मा को विधानसभा कुशीनगर क्षेत्र की विद्युत समस्याओं के समाधान को लेकर पत्र सौंपा। विधायक श्री पाठक ने पत्र में कुबेरस्थान सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाने, कुशीनगर रामाभार सबस्टेशन का क्षमता बढ़ाने, साखोपार सबस्टेशन का क्षमता बढ़ाने, गोपालगढ़ सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाने के साथ साथ टेकुआटार और शिवपुर में दो नए सबस्टेशन की स्थापना की मांग की है जिसको गम्भीरता से लेते हुए मंत्री श्री शर्मा ने मौके पर मौजूद मुख्य अभियंता गोरखपुर को शासन में डीपीआर प्रेषित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक पीएन पाठक ने कहा कि आने वाले समय में पूरे विधान सभा क्षेत्र में हर ग्रामसभा की बिजली सम्बंधित समस्या को दूर करने का प्रयास जारी रहेगा ।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ