सूफी संवाद महा अभियान कीकार्यकर्ता बैठक

 मेरठ सर्किट हाउस  में सूफी संवाद महा अभियान की कार्यकरता बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि श्री जमाल सिद्दीकी साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा रहे विशिष्ट अतिथि श्री डॉक्टर सय्यद एहतशामुलहुदा साहब प्रदेश प्रभारी सूफी संवाद महा अभियान भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा रहे सभी जिलों के प्रभारी सह प्रभारी मौजूद रहे श्री जमाल सिद्दीकी साहब ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की सूफी संवाद महा अभियान माननीय प्रधान मंत्री जी ने एक ऐसा अभियान चलाया है।
 जिससे सूफी हजरात और दरगाहों का विकास होगा और देश में खुशी का माहोल बना हुआ है कियोकी सूफी किसी एक जाती के लिए या किसी एक धर्म के लिए नही दुआ करता हे बल्कि हर इंसान के लिए और देश भक्ति की बात करता हे, सय्यद एहताशाम ने कहा की हम मोला हुसैन के मानने वाले इसलिए कुर्बानी हमारे लहू में शामिल है हमे किसी का जवाब देने में नहीं बल्के किसी के काम आने में खुशी मिलती है और सूफी संवाद महा अभियान पुर उत्तर प्रदेश और देश भर में चलाया जा रहा है हर जिले में एक प्रभारी और पांच सह प्रभारी बनाए गए हैं जो पूरी तरह से लोगों के बीच काम कर रहे है और सरकार की सारी योजनाएं लोगों तक पहुंचा रहे हैं, 
कार्यक्रम के संयोजक श्री मौलाना हमीदुल्लाह राजशाही सह प्रभारी सूफ़ी संवाद महा अभियान उत्तर प्रदेश ने बताया की सभी जिलों गाजियाबाद गौतम बुद्धनगर बुलन्द शहर अमरोहा मेरठ हापुड़ मुजफ्फर नगर बिजनौर सहारन पुर के ज़िला प्रभारी व सह प्रभारीयो ने मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जमाल सिद्दीकी साहब व डॉक्टर सय्यद एहत्शाम साहब व मौलाना हमीदुल्लाह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और फिर सभी जिलों से आए प्रभारी व सह प्रभारीयो को दस्तार पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर काफ़ी लोगों ने शिरकत की मुख्य रूप से सय्यद आरिम मियां,
 कमाल साहब, रहीस अहमद, सिराजुद्दीन मलिक, शायर आमिर मेरठी, समीर खान, गुड्डू खान, नफीस अंसारी, रियाजउद्दीन, डॉक्टर शोएब, सूफी अशरफउल्लाह खान, कारी नईम, करीम सैफी हकीम वफाक़, सूफी इरफान राजशाही, फैसल फरीदी, हाजी अकरम, सहित सैकड़ों लोग शरीक हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ