*कसया/कुशीनगर*
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे भियान के क्रम में आज शनिवार को थाना कसया पुलिस द्वारा मनीष तिवारी पुत्र रामाशंकर तिवारी निवासी करमहा थाना हाटा जनपद कुशीनगर व रईश पुत्र रफी अंसारी निवासी सबया वार्ड नं0 15 वीर सावरकर नगर थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके पास से नगर पालिका की फर्जी- पीली पर्ची दो बण्डल व अवैध वसूली से प्राप्त नगद धनराशी कुल 16,061/- रु0 की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 936/2023 धारा 419/420/465/471/384/323/504/506 भादवि मे पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गिरीजेश उपाध्याय थाना कसया कुशीनगर ,उ0नि0संदीप सिंह,उ0नि0 कुलदीप मौर्य, हे0का0 राजेश यादव,का0 आदित्य चौहान, का0 अरविन्द गुप्ता शामिल रहे l
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ