पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिह के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कसया गिरिजेश उपाध्याय थाना मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर बैरिया चौराहा के पास से एक पिकअप सं0 बीआर 06 जीई 5811से तस्करी कर ले जायी जा रही 41 पेटी 8 P.M. अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी। तथा मौके से एक अभियुक्त शहजाद पुत्र लैस निवासी कुकुरा थाना शिकारपुर नरकटियागंज जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तरी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1013/23 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गिरीजेश उपाध्याय थाना कसया,उ0नि0विवेक कुमार पाण्डेय, हे0का0 साहिल यादव,
का0 रवि प्रकाश सिहं,
का0 संजय गुप्ता,का0 राहुल प्रजापति,का0 शिव विलाश मिश्रा,का0 राजेश प्रेमी,का0 संजय गुप्ता,का0 राहुल प्रजापति,का0 अभिषेक मौर्या शामिल रहे l
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ