*नफ़रत मिटाया जाय और मुहब्बत लाया जाय -डा.परवेज आलम*
*अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर अल्पसंख्यक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन l*
*कसया/कुशीनगर*
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर क्षेत्र के पिपरा कनक आजाद जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में सोमवार क़ो अल्पसंख्यक जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया l जागरूकता समारोह के मुख्य अतिथि सीएमडी रेड हिल्स आलमगीर अंसारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने का सौभाग्य हमें देश संविधान द्वारा ही मिला हैl यह अधिकार हमें अपने शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं संस्कारो की रक्षा करने का अधिकार देता है l सीएमडी श्री अंसारी ने आगे कहा कि हमारा देश एक शान्ति प्रिय देश है, यहाँ अनेकता में एकता का प्रवास होता है l सभी धर्म व जातीय के लोग एक हिंदुस्तानी और भाई -भाई हैं l देश की गंगा -जमुनी तहजीब हमें आपस में प्रेम मोहब्बत और भाईचारे का सन्देश देती है l विशिष्ट अतिथि डा. परवेज आलम ने कहा कि इस मंच के माध्यम से यह सन्देश देने का काम किया जा रहा है कि देश से नफ़रत क़ो मिटाकर मोहब्बत लाया जाय l महफूजुर्रहमान ने कहा कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का गठन 1978 में हुआ थाl 1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा गठित कर पुरे विश्व में लागू किया गया l अल्पसंख्यक केवल मुस्लिम समाज ही नहीं बल्कि इसमें छः समुदाय आता है l पाँच समुदायो क़ो 1993 में मान्यता मिली, जबकि जैन समुदाय क़ो 2014 में मान्यता दिया गया l इस समारोह के अंतर्गत यह सन्देश दिया जा रहा है कि हिंदुस्तान के संविधान की धारा 29और धारा 30 के तहत एक विशेष अधिकार अल्पसंख्यक समुदायो क़ो दिया है, जिसमे किसी विशेष जाति -धर्म का नाम नहीं लिया गया है l जबकि अल्पसंख्यक में मुस्लमान, ईसाई, सिख,पारसी, बौद्ध व जैन धर्म आते हैं l हम लोग मानवता के रास्ते पर चलते हुए अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें, और देश की तरक्की में अपना योगदान क़ायम करें l मोमिन अंसार सभा के पूर्वांचल प्रभारी मैनुद्दीन अंसारी ने कहा कि मुल्क में नफरतों का एक शैलाब आया हुआ है उसको हम मिटाकर मोहब्बत पैदा करना चाहते हैं l इस मंच से हम एकता का सन्देश देते हैं कि यह सरजमीन हाजी जौहर अली व सूफ़ी संतो का हैं, यहाँ से हमेशा अमन व शान्ति का पैगाम पहुँचता रहा है l यू मोहब्बत का दीप जलेगा तो भारत देश आगे बढेगा तथा भारत फिर सोने की चिड़िया बनेगा l कार्यक्रम क़ो सपा नेता कलामुद्दीन, बब्लु गाजी, शमशुल दोहा आदि ने भी सम्बोधित किया l कार्यक्रम का शुभारम्भ नूर मोहम्मद फजहत द्वारा नजम व कुरान की तिलावत कारी अयूब द्वारा पढ़ कर किया गया l तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत बुके देकर व माल्यार्पण कर हसनैन, जललूद्दीन, डॉ. शाहबाज, मुशताक अंसारी, मफुजूर रहमान आदि द्वारा किया गया l इसी क्रम में नाते रसूल फसाहत रजा, कलाम अहमद, रोशन आरा व शेरू अहमद द्वारा प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम आयोजक ई. अहमद रजा शम्सी व प्रबंधक आजाद सोसाइटी महफूजुर्रहमान सिद्दीक़ी ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार जताया l प्रधानाचार्य अनवर आलम ने दिया l कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना खुश मोहम्मद ने किया l इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में अल्पसंख्यक समाज व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे l
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ