विकसित भारत संकल्प यात्रा के चौपाल मे दी गयी योजनाओं की जानकारी

सभी पात्रों को मिल रहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ -पीएन पाठक* 

 *कसया/कुशीनगर* 

मंगलवार को कसया विकास खंड के ग्राम चकदेइया व विकास खंड पडरौना के ग्राम धर्मपुर खुर्द और ग्राम धर्मपुर बुज़ुर्ग मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत कुशीनगर विधायक पीएन पाठक द्वारा चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल मे स्वास्थ्य,शिक्षा, क़ृषि, बाल पुष्टाहार, आपूर्ति आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों व लोगो को योजनाओं के बारे मे बताया गया।कार्यक्रमों मे मुख्य अतिथि के रूप मे कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक शामिल हुए। विधायक श्री पाठक ने कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र को दिया जा रहा है, विधायक  ने लोगो से मिलकर कुशलक्षेम पूछा और उनकी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।विधायक पी.एन पाठक द्वारा गर्भवती महिलाओ की गोदभराई व शिशुओं को अन्नप्रासन का रश्म भी कराया गया।इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता व सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ