*कुशीनगर*
कसया तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा अहिरौली राजा मे पानी टंकी के लिए चयनित भूमि पर पूर्व से हुए अवैध अतिक्रमण को गुरुवार को राजस्व टीम और कसया थाने की पुलिस ने पहुँच हटवा दीया ।जिसपर कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य भी शुरू करा दिया गया।।
मिली जानकारी के अनुसार अहिरौली राजा मे जल जीवन मिसन के तहत गाटा संख्या 206 रकबा.093 हे. भूमि पानी टंकी के निर्माण के लिए चयनित हुआ है। जिस पर कुछ लोगों द्वारा पूर्व से अतिक्रमण कर लेने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। जिसको कसया तहसील की राजस्व टीम के राजस्व निरीक्षक मुरारी लाल श्रीवास्तव, हल्का लेखपाल रतन मंजरी गुप्ता, शैलेंद्र दुबे, श्रीनिवास सिंह, अकरम अली तथा कसया थाने के हल्का दरोगा विपिन सिंह, राजेश कुमार अपने हमराहियो के साथ मौके पर पहुँच कर अतिक्रमण को हटवा दिया।जिसपर निर्माण कार्य शुरू हो गया। इस दौरान मनोज मिश्रा, राजू गुप्ता, चंद्र वली गोंड, विरेंद्र सिंह, सुबंस प्रसाद, वकील आदि लोग मौजूद रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ