फर्जी डाक्टर ने ली प्रसूता की जानमेडिकल आफिसर ने किया अस्पताल सील

कुशीनगर जनपद के तमकुही राज कस्बे में संचालित एक फर्जी अस्पताल फिर सुर्खियों में आ गया है
जहां रात 8:00 बजे एक गर्भवती महिला जिसका नाम सपना उम्र 22 वर्ष पति का नाम मिट्ठू पटेल निवासी तरया ओझवलिया थाना तरया सुजान जिला कुशीनगर की रहने वाली प्रसव करने के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी ।
जिसका रात्रि 11:00 बजे के आसपास फर्जी डॉक्टरों ने जबरिया खींच तान कर डिलीवरी तो कर दिया ,
लेकिन प्रसूता दर्द के मारे पूरे रात छटपटाते , तथा चिल्लाती रही और सुबह 5:00 बजे के आसपास प्रसूता ने दम तोड़ दिया।

 इस बात की जानकारी जैसे ही डॉक्टर को हुई डॉक्टर ने आनन फानन में उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया,
 लेकिन प्रसूता की मौत रेफर होने से पहले ही हो चुका था,
 जिस तरह का परिजनों का आरोप है।

कुछ ही देर के बाद मृतक्का के रिश्तेदार और जान पहचान वालों को खबर मिली तो थोड़े ही देर में अस्पताल पर पहुंच कर हंगामा होने लगा। हंगामा देखकर डॉक्टर और अन्य स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गये।

 इसकी लिखित तहरीर मृतका  की सासु मा के द्वारा थाना तमकुही राज को दिया गया ,
जिस पर पुलिस हरकत में आ गई , और मृतक लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु कसया भेज दिया गया । हंगामा की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही राज के अधीक्षक डॉक्टर अमित राय अपने मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिग्विजय राय तथा स्टाफ को भेज कर पुलिस के मौजूदगी में अस्पताल की जांच करवाई ।
 उचित प्रपत्र न मिलने के कारण अस्पताल को मौके से सील किया गया।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ