*कुशीनगर* ।
बुद्ध स्थली स्थित एक निजी होटल में एबीटीओ एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूरिज्म का तीन दिवसीय छठा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध कन्वेंशन का पर्यटन विकास संकल्प के साथ समापन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। स्वर्णा चित्रकार ने वस्त्र पर बने बुद्ध, राधाकृष्ण व अन्य चित्रों का वर्णन बांग्ला में करते हुए गीतों की प्रस्तुति दी। जिसका सभी ने तालियां बजा कर प्रशंसा की। इस अवसर पर आयोजित प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए ताईवान के मुख्य माँक मास्टर लिएन सेन ने कहा कि यहां के लोग सिर्फ इतना जानते हैं कि बुद्ध को कुशीनगर में निर्वाण प्राप्त हुआ। बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही पवित्र स्थल है। इसके पर्यटकीय महत्व को ध्यान में रखकर विकास करना होगा। पत्रकार विनय राय ने पूर्वांचल व कुशीनगर के पर्यटकीय महत्व पर प्रकाश डाला। नपाप कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल, मि. सोफिया, मिस. शर्मिंन, किरन शक्या, संजीव अग्रवाल, इंडोनेशिया के डा0 इफेनडी हानसेन, पंकज कुमार, विक्रम पाण्डे काजी, असिस्टेंट डायरेक्टर पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार अमित गुप्ता ने अपने संबोधन में कुशीनगर के पर्यटकीय विकास, सांस्कृतिक सहयोग, ट्रेवल्स, होटल्स, रोजगार, लेंग्वेज डेवलपमेंट आदि पर चर्चा की और एकजुट होकर कुशीनगर के विकास के लिए आगे आना होगा। आयोजक नेशनल टूरिज्म एडवाइजर काउंसिल पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार व एबीटीओ के महासचिव कौलेश कुमार, संरक्षक विग्रेडियर के. वीरेंद्र सिंह, होटल एडेल्फ़ी ग्रेंड के प्रबन्धक व कुशीनगर एबीटीओ हेड मस्तराज सिंह, विनय राय, नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने समापन अवसर पर सभी पर सभी प्रतिभागियों, गाइडों, होटल मालिकों, पत्रकारों को थंका, अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। श्री कौलेश व स्थानीय टूर डेवलपर्स किरन सिंह ने सबका स्वागत व आभार व्यक्त किया। अंत में सामूहिक प्रार्थना कर सबके कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर देशी व विदेशी कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर वर्ड बैंक के सलाहकार रवि बैंकर, संजीव अग्रवाल, पूर्णिमां रावत, संतोष सिंह, ऐ के. सिंह सोनी, माधव गौतम, अभिषेक, रमेश थापा, विवेक केशरवानी, किशोर निषाद, शिवम पाठक, आशुतोष कुमार शर्मा शामिल रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ