"महामहिम राष्ट्रपति महोदया'""निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त करिए"

9 दिसंबर 2023
"महामहिम राष्ट्रपति महोदया'"
"निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त करिए"

"जब कोई सरकार जनता को इसके बुनियादी अधिकारों से वंचित करती है तब जनता का यह अधिकार ही नहीं वरन कर्तव्य बन जाता है कि ऐसी सरकार को बदल दे या समाप्त कर दे"                       शहिद भगत सिंह

किसी कीमत पर हम "कहीं आने-जाने की अपनी आजादी' नहीं गंवा सकते 'टोल टैक्स हमारी  इस आजादी को हमारी नजर के सामने हमसे छीन लेता है इसलिए हम इसका पतन चाहते हैं।
"महोदया"

☺️जिस देश में निजी गाड़ियों पर पथकर लिया जाता हो वहां कहीं आने जाने की स्वतंत्रता"कैसे जीवित रह सकती?

☺️जहां राष्ट्रपति प्रधानमंत्री सांसद विधायक सहित तीन दर्जन से अधिक वीआईपी की गाड़ियों पर टोल टैक्स न लगता हो और लोगों की गाड़ियों पर टोल टैक्स लगता हो वहां समानता की आत्मा से बना संविधान मैं कहां खोजूं? 

"महोदया"

उस राजपत्र का इंतजार करता हूं जिसमें निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स के उस'आर्बिट्रेरी ऑर्डर"को समाप्त किया गया हो जो हमारी स्वतंत्रता' समानता' हमसे छीनता है। 

"महोदया"

मैं कहीं जाने की स्वतंत्रता के उस मौलिक अधिकार को क्यों एवं कैसे गवा दूं जो मेरी मां से मिला नैसर्गिक अधिकार है और जिसकी रक्षा की गारंटी संविधान के अनुच्छेद (19b)में दी गई है ।

"महोदया"

चौड़ी एवं चमकती सड़क पर चलने के लिए हम अपनी उसे आजादी को क्यों खो दूं जिसके बिना मैं मनुष्य नहीं रह सकता


किसी डेमोक्रेसी मैं लोगों से बिना पूछे कोई कर नहीं लगाया जा सकता । पथकर तो कदापि नहीं 


"महोदया"

पथकर" गुलामी एवं पराधीनता"की पराकाष्ठा है इसलिए 'गणमुखिया' 'संघ के नाम"काम करने वाली सरकार इसे समाप्त कर दे यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो संविधान की हत्या करने वाली सरकार बर्खास्त करिए क्योंकि 142 करोड लोगों की गणतंत्र' आप है।अन्यथा अंग्रेजी नमक कानून की तरह इस 'मनमाने टोल टैक्स' "गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024" बुद्ध की महापरिनिर्माण कुशीनगर भुजैनी टोल प्लाजा पर उसी  प्रकार तोडूंगा जैसे गांधी ने फिरंगियों का नमक कानून तोड़ा था। यद्यपि संविधान दिवस 26 नवंबर 23 को निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स के असंवैधानिक आदेश तोड़ने का सत्याग्रह तेंदुआ टोल प्लाजा गोरखपुर पर करना था परंतु 'परम सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय' में एक PIL प्रेषित करने के कारण सत्याग्रह को ज्ञापन में बदल दिया था।ज्ञापन एवं सर्वोच्च न्यायालय को प्रेषित PIL की कॉपी श्रीमान आयुक्त गोरखपुर द्वारा "महामहिम राष्ट्रपति" को प्रेषित किया।


प्रतिलिपि:: माननीय गृह मंत्री कानून मंत्री भूतल परिवहन मंत्री श्रीमान सचिव भूतल परिवहन परिवहन मंत्रालय श्रीमान गृह सचिव भारत सरकार गृह सचिव उत्तर प्रदेश श्रीमान आयुक्त गोरखपुर एडीजी आईजी श्रीमान जिलाधिकारी कुशीनगर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्रीमान श्रीमान जिला धिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर


पूर्वांचल गांधी                      सत्यपथ

9415418263


Sent from Yahoo Mail on Android

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ