अज्ञात वाहन की ठोकर से शहीद स्थल क्षति ग्रस्त

रात्रि में गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों की निष्क्रियता से हुआ ये हादसा।* 

 *कसया/कुशीनगर* 

नपाप कुशीनगर  के रामकोला - पडरौना  तिराहा पर स्थापित शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी की प्रतिमा स्थल   बीते रात्रि में किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।जिसकी सूचना मिलने के बाद पर मौके पर सक्षम गणमान्य लोगो व वार्ड के लोगों का पहुचना शुरू हो गया।आम लोगों की शिकायत थी कि पुलिस की निष्क्रियता से ये नुकसान हुआ है, जिला प्रशासन ने जो नो एंट्री का समय ट्रक सहित बड़ी गाड़ियों के लिए निर्धारित किया है उसके पहले ही नगर में बड़ी गाड़िया प्रवेश कर जाती हैं और भीड़ के कारण ऐसी घटना होती है।और रात में गश्त करने  वाले जवान लापरवाही करते हैं।कसाडा चौक पर 8 बजे के बाद ट्रैफिक पुलिस का कोई जवान वहाँ तैनात नहीं रहता है जिसके कारण ये गाड़िया बाईपास से न जाकर नगर के रास्ते से ही हाइवे पर जाती हैं। नगर वासियों ने
 शासन-प्रशासन को आगाह करते हुए यथा शीघ्र शहीद स्थल को पुनः व्यवस्थित करने का मांग किया है l
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ