जन जन तक पहुँचेगी विकास भारत संकल्प यात्रा:पीएन पाठक*

कसया,कुशीनगर* 
जनपद के कसया तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा कुडवा दिलीप नगर में शुक्रवार को  प्रधानमंत्री मोदी  के आवाहन पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ  कुशीनगर विधायक पीएन पाठक के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया l 
इस मौके पर विधायक श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हर एक जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों क़ो हर ग्रामसभा के प्रत्येक जन को अवगत् कराया जा रहा हैl विधायक ने इस अभियान से जुड़े लाभार्थियों को लाभार्थी पत्र वितरण करते हुए उन्हें संकल्प दिलाया और कहा कि बिल्कुल यह सराहनीय कदम है, जो प्रधानमंत्री  ने उठाया है। गाँव के लोग  उनकी इस विकसित भारत संकल्प यात्रा यात्रा को बहुत पसंद कर रहे हैं,और उनके साथ उनकी योजनाओं की प्रशंसा भी की जा रही हैl यह यात्रा न सिर्फ गाँव के लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के विकास के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।जन जन तक यह यात्रा पहुँचेगी।इस कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने  ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ।चौपाल में  आवास ,पेंशन , किसान सम्मान  निधि के  अत्यधिक मामले आए । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी रवि रंजन, मंडल अध्यक्ष रामायण कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य नीतीश यादव, सुदर्शन शर्मा, सतीश शर्मा, शिवाकांत सिंह, शुभम दिक्षित, छेदी शर्मा, विनोद गिरी आदि लोग उपस्थित रहेl 
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ