जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन की उपस्थिति में कुशीनगर एयरपोर्ट परिसर में एरोड्रम कमेंटी के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने कुशीनगर एयरपोर्ट पर हो रहे विकास कार्यों की चर्चा की गई एवं 1.75 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के संबंध में हो रही समस्या , लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत निर्माणधीन कार्यों में हो रही देरी, कनेक्टिविटी रास्ता बनाने, रनवे फील्ड के समानांतर 180 मीटर का क्लियरेंस, साइन बोर्ड लगाने तथा एंबुलेंस, बस फैसिलिटी में आने वाली समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने 2 सप्ताह के अंदर विवादित भूमि में किसानों के सामंजस्य के साथ भूमि के विवाद को निस्तारण करने हेतु उप जिलाधिकारी कसया को निर्देशित किया। चिकित्सा विभाग के अधिकारी को फ्लाइट लैंडिंग के समय एंबुलेंस की व्यवस्था करने, पीडब्ल्यूडी के अधि0 अभी0 को निर्माणाधीन कार्यों को तत्काल पूर्ण करके हैंडओवर करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में स्थिति प्रबंधन संचार प्रणाली कंट्रोल रूम मॉक एक्सरसाइज एंटी हाईजैकिंग रूम की व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई एवं जिलाधिकारी के समक्ष एंटी हाईजैकिंग के मॉक ड्रिल का प्लान और एक्सरसाइज की प्रस्तुतिकरण भी किया गया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, उप जिलाधिकारी कसया योगेश्वर सिंह, तहसीलदार कसया नरेंद्र राम, नायब तहसीलदार कसया, अधि0 अधि0 कुशीनगर, अभि0 लो0नि0वि0 सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी के सम्बन्धित समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ