नगरपालिका ने की नगर के टैक्सी स्टैंडो की नीलामी

नगरपालिका ने की नगर के टैक्सी स्टैंडो की नीलामी 
कसया, कुशीनगर

नगरपालिका परिषद कुशीनगर द्वारा गुरुवार क़ो नगरपालिका कार्यालय में एक बैठक आहूत कर नगर के टैक्सी स्टैंड की नीलामी नियम व शर्तो के अनुसार टेंडर जारी कर बोली लगायी गयी, जिसमे सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले आदित्य त्रिपाठी के नाम पर मोहर लगी l विदित हो कि नगरपालिका द्वारा नगर में टैक्सी स्टैंडो की नीलामी के लिए टेंडर निकाला गया था, जिसको लेकर  आदित्य त्रिपाठी, सुरेंद्र राय व सुरेन्द्र चौबे ने अपनी -अपनी दावेदारी दिखाते हुए बोली लगायी, जिसमे सबसे ज्यादा आदित्य त्रिपाठी ने 9लाख 20 हजार की बोली लगाकर स्टैंड का ठिका अपने नाम किया l बताते चले कि उक्त नीलामी केवल तीन माह के लिए ही हुआ है, जिसकी बैध्यता मार्च 2024 तक है l पिछले वर्ष यह टेंडर 60 लाख में हुआ था l इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष किरन जायसवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल, ईओ शैलेन्द्र कुमार मिश्रा,वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार भारती, श्रवण तिवारी, उग्रसेन कुमार आदि सहित नगरपालिका कर्मी मौजूद रहें l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ