राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

कुशीनगर।* 
    जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष/मन्त्री/पदाधिकारियों के साथ अहर्ता तिथि 01-01-2024 के आधार पर निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त  पुनरीक्षण के उपरांत विभिन्न कार्यों सहित अद्यतन प्रगति के दृष्टिगत आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

         बैठक दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने संशोधन के पश्चात मतदेय स्थलों का समस्त विवरण व विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बढ़े मतदेय स्थलों एवं मतदान केंद्रों तथा मतदाता सूची के अंतर्गत फार्म 6,7 एवं 8 के अंतर्गत भरे गए डाटा,  तथा ई०वी०एम०और वी०वी०पैट० के विषय में जानकारी व एफएलसी के अंतर्गत कराए गए रेंडमाइजेशन के विषय में जागरूक करते हुए जनपद के ई०पी० अनुपात की समस्त जानकारी दी गई*। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर सभी मूल भूत सुविधा पानी दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, शैड, विद्युत, शौचालय कि व्यवस्था की जॉंच कराई जा रही है तथा जहॉ कमिया है उन्हे पूण कराया जा रहा है ।एफ0एल0सी0 के पश्चात सभी मशीनों कि सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी गई है।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया की विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यों के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की अगर शिकायत हो तो संज्ञान में लाई जाय,  जिसके क्रम में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा वि०म०पु० अभियान के तहत कराए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा की अभी तक किसी भी स्तर से कोई शिकायत संज्ञान में नहीं है।*  जिलाधिकारी ने निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतदान कराने हेतु शुद्ध मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05-01-2024 को किया जाएगा, जिसे तैयार किये जाने के लिये सभी राजनैतिक दलों से सहयोग का आह्वान किया।
          जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे महान कार्य निर्विवाद चुनाव कार्य सम्पन्न कराना है,तथा उसका महत्वपूर्ण कार्य शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना है। जिलाधिकारी ने सभी *राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर बिना किसी संकोच के कभी भी वे उनसे मिलकर उन्हें अवगत करा सकते है।*
              *जिलाधिकारी ने कहा की 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की विशेष सूची तैयार की जारी रही है।* दिव्यांग मतदाता,  महिला मतदाताओं तथा युवा वोटर्स/ *मतदाताओं का नाम न छूटे इसके लिए विशेष बल देते हुए पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु निर्देश दिए है।* वर्तमान में जनपद में 7 मतदान केंद्र तथा 01 मतदेय स्थल संशोधन उपरांत बढ़ाए गए है तथा फॉर्म 6, 7, व 8 परिवर्धन, विलोपन तथा अपमार्जन की प्रोसेसिंग का कार्य लगातार संचालित है। 
      
      इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट मो0 जफर , केशवनाथ उपाध्याय जिला संयोजक चुनाव प्रबन्धक भाजपा पार्टी,मो0 शुकरूल्लाह अंसारी, जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी,रमजानअली अंसारी, जिला महामन्त्री कॉग्रेस पार्टी, सुबाश भास्कर, जिला कार्यालय सचिव, बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व निर्वाचन कार्यालय संबंधित सैयद कमाल असगर रिजवी, वरिष्ठ सहायक, भीम सिंह प्रधान सहायक,अधिकारी  कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ