*कुशीनगर*
कुशीनगर स्थित एक निजी होटल में एबीटीओ का तीन दिवसीय छठा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन के दूसरे दिन टूरिज्म इंडस्ट्रीज, निवेश, व्यापार व कुशीनगर में पर्यटन विकास सम्बंधित व्यवसायिक संभावनाओ आदि विषयक पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वन्दना से हुई इसके बाद मुख्य अतिथि के मांक मास्टर लिएन सेन ताइवान ने कहा कि कुशीनगर बौद्ध स्थली होने से तो प्रसिद्ध है, लेकिन पर्यटन विकास के मामले में कॉफी पीछे है l इसके लिए यहाँ होटल क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट की जरूरत है, इसके अलावा होटल मैंनेजमेंट शिक्षण संस्थान की जरूरत है जिससे यहाँ के इतिहास व अंतराष्ट्रीय भाषाएँ लोग सीख सखे l वर्ड बैंक के सलाहकार रवि बैंकर ट्रेवल्स एंड टुरीज्म, फेयर के एमडी संजीव अग्रवाल विग्रेडियर के. वीरेंद्र सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर अमित गुप्ता पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार ने भी सम्बोधित किया l
वक्ताओं ने कहा कि कुशीनगर भगवान बुद्ध का सामाजिक स्थल है। जहां उन्होंने निर्वाण प्राप्त किया। बैठक में पर्यटन, रोजगार व रोसोर्सेज पर चर्चा की गई। अध्यक्षता करते हुए आयोजक नेशनल टूरिज्म एडवाइजर काउंसिल पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार कौलेश कुमार ने कुशीनगर में पर्यटन व्यवसाय की बारीकियों की चर्चा की। इसी क्रम में कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि कुशीनगर विधायक पीएन पाठक रहे l सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री पाठक ने कहा कि सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण करा दिया गया है, मेरा प्रयास है कि यथा शीघ्र यहाँ से अंतराष्ट्रीय उड़ान भी शुरू हो जाय l इस दौरान विधायक श्री पाठक व बौद्ध गुरु भन्ते महेन्द्र का भब्य स्वागत किया गया l स्वागत मैंनेर्जिंग डायरेक्टर एबीटीओ डॉ. कौलेश कुमार,होटल एडेल्फ़ी ग्रेंड के प्रबन्धक व कुशीनगर एबीटीओ हेड मस्तराज सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर देशी व विदेशी कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर नेपाल के 10 एसोसिऐशन के प्रतिनिधि व हुइज होंग, बोधि टूर्स के डायरेक्टर, बाशु विलास के मैंनेर्जिंग डायरेक्टर बासु धूनगाना नेपाल, स्वस्तीक कौन्सिल ऑफ़ इण्डिया की मार्केटिंग हेड पूर्णिमां रावत, संतोष सिंह, ऐ के. सिंह सोनी, माधव गौतम, मि. सोफिया, मिस. शर्मिंन, किरन शक्या, संजीव अग्रवाल, इंडोनेशिया के डा0 इफेनडी हानसेन, लामा कुर्मा, पंकज कुमार, राजेन्द्र मोहन गुप्ता, अमित गुप्ता, विक्रम पाण्डे काजी, वीरेंद्र कुमार तिवारी, किरन सिंह, अभिषेक, रमेश थापा, सुमित त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह, विवेक केशरवानी, किशोर केवट, शिवम पाठक, आशुतोष कुमार शर्मा, नीतीश यादव, अनिल प्रताप राव, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह सहित विभिन्न देशों के टूर गाइड व टूर कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे l
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ