कुशल गृहणी, ममता, करुणा की प्रतिमूर्ति थीं स्व0 सरस्वती देवी

स्व0 सरस्वती देवी की 33 वीं पुण्यतिथि मनाई गई* 

 *कसया, कुशीनगर* 
कसया तहसील क्षेत्र के अहिरौली राजा स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल में स्व0 सरस्वती देवी की 33 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट जनों ने स्व0 सरस्वती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्व0 सरस्वती देवी कुशल गृहणी, ममता, करुणा की प्रतिमूर्ति थीं।  उन्होंने शिक्षा के प्रति अपने बच्चों और समाज के लोगों को प्रेरित किया। उन्ही की प्रेरणा से गांव में स्थापित विद्यालय से हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम हर क्षेत्र में रोशन कर रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा में स्व0 देवी के सुपत्र दिनेश कुमार जायसवाल, दिवाकर जायसवाल, वीरेंद्र ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सहभोज का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में स्व0 सरस्वती देवी के पति 99 वर्षीय राम वृक्ष गुप्त, नाती राहुल, ऋषि, ध्रुव नरायण सिंह, जेपी यादव, हरेंद्र गिरी, हरेंद्र शर्मा, मधु कुशवाहा, सत्येंद्र जायसवाल, अच्छेलाल जायसवाल, मुस्तफा खान, गोविन्द जायसवाल,  रौनक, सुहेल, राम नरेश मिश्रा, पत्रकार अनिल तिवारी, संदीप तिवारी, मोहम्मद असलम, शैलेश सिंह, वीरेश राय, उमर फारूक, सरफराज अली, हृदया नन्द शर्मा, अनायतुलल्लाह वारसी पप्पू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ