मतदान कार्मिकों के डाटा ईपीडीएस एप्लीकेशन पर फीड कराने हेतु नामित किए गए नोडल प्रभारी अधिकारी एवं सहायक नोडल प्रभारी अधिकारी*
*कुशीनगर*
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों हेतु ऑनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लॉयमेंट सिस्टम (ईपीडीएस एप्लीकेशन) पर अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा फीड कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी को नोडल प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह , बीएसए राम जियावन मौर्य को सहायक नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक नामित किया गया है । उन्होंने बताया कि समस्त मतदान कार्मिकों के डेटाबेस तैयार करने के लिए जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष के नोडल अधिकारियों को 9 जनवरी 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण प्रदान करते हुए डेटाबेस तैयार करने से संबंधित संपूर्ण कार्यवाही क्रियान्वित की जाएगी।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ