जनपद के क्षेत्र पंचायत हाटा के सभागार में सोमवार को प्रमुख आरजू राव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यो और ग्राम प्रधानों की बैठक हुई ।जिसमे पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद नई कार्ययोजना पर चर्चा की गई और बोर्ड की बैठक में नए वित्तीय वर्ष के लिए 14 करोड़ रुपए के विकास कार्यो के प्रस्ताव पर मुहर लगी ।बैठक की शुरुआत विंदुवार बीडीओ सुधा पांडेय ने पिछली कार्रवाही को सदन के सदस्यों को अवगत कराया । वित्तीय. वर्ष 2023 =24 में मनरेगा, राज्यवित्त,पंचम वित आवास , पेंशन, एनआरएल एम,पीएम ,सी एम आवास पर चर्चा हुई ।आवास के बारे में मृतंजय मिश्र,कृषि और लघु सिघाई के बारे में जनार्दन राय,कार्ड धारकों की समस्या के बारे में पूर्ति निरीक्षक रितेश गुप्ता ,डा राजीव सक्सेना ने पशु पालन विभाग के बारे में जानकारी दी। बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश सिंह ने मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास नही मिलने ,ग्राम प्रधान विजय राय ने 20 परिवारों के नाम राशन कार्ड मे न जोड़ने का मामला सदन में उठाया । एनआरएलएम से जुड़े ब्लाक के तीनो कर्मचारियों के अनुपस्थिति रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एमएलसी व प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि आप सभी लोग गांव के विकास के लिए कार्य योजना दे, ताकि गाव का विकास कार्य हो। संचालन रितेश सिंह ने किया ।इस अवसर पर प्रधान तहसीलदार राव,, सतीश गुप्ता, सुभाष सिंह,अवनीश,जवाहर लाल,अजीत कुशवाहा, रविंद्र यादव, अमलेश ,डिंपल पाण्डेय,सुनील चौहान , राधेश्याम, प्रमोद कुमार,प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह,,अतुल तिवारी, उग्रसेन मल्ल ,जय सिंह ,फागू निषाद, सुनील यादव,मुबारक अंसारी, मोहन सिंह,नैमूल अंसारी क्षेत्र पंचायत सदस्य शिशिर पाण्डेय, कमलेश ओझा , जौवाद अली , बैजनाथ सिंह,उपेंद्र जायसवाल,सचिव मनोज शुक्ल,अजय प्रताप यादव,अखिलेश सोनकर,सुनील मणि,प्रभूनाथ गोड,ब्लाक टी ए नूर अहमद,हेमंत सिंह,ब्रजेश राव, इंसाद अहमद,आदि उपस्थित रहे ।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ