बार एसोसिएशन सिधौली में 2024 के चुनाव 13फरवरी को

बार एसोसिएशन सिधौली में 2024के चुनाव 13फरवरी को
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर।
वर्ष 2024के लिए बार एसोसिएशन सिधौली में नामांकन 1व2फरवरी को, जांच नाम वापसी 5तथा मतगणना और परिणाम 13फरवरी 24को होना सुनिश्चित किया गया है।यह निर्णय बार एसोसिएशन एल्डर्स कमेटी में लिया गया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता अजय पाल सिंह की अध्यक्षता में वर्तमान अध्यक्ष जय करन सिंह और महामंत्री मुनीन्द्र सिंह ने वर्तमान कमेटी के पदाधिकारियों के कार्यकाल के समापन की घोषणा के पश्चात चालू सत्र के निर्वाचन की घोषणा को अन्तिम रूप दिया गया है।
इस अवसर पर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अजय पाल सिंह की देखरेख में चुनाव कराने की भी घोषणा की गई है। मीटिंग में जय करन सिंह, मुनीन्द्र सिंह,सीके सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, प्रदीप शुक्ला, नील कमल मिश्र, अनुराग पाण्डेय, नवनीत मिश्र, सच्चिदानंद शुक्ल , प्रवीण अवस्थी, राम पाल भार्गव सहित अन्य अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ