निर्मल चैतन्य पुरीजी की5वर्षीय अखण्ड हरिनाम संकीर्तन और भारत की21000किमी.पदयात्रा

निर्मल चैतन्य पुरीजी की5वर्षीय अखण्ड हरिनाम संकीर्तन और भारत की21000किमी.पदयात्रा
----------------------------------- सिधौली -सीतापुर संवाददाता 
हरे राम हरे राम -राम राम हरे हरे ,
हरे कृष्ण हरे कृष्ण -कृष्ण कृष्ण हरे हरे।।
समृद्ध भारत, सुखी भारत, संस्कृति से सुस्सजित भारत ।
तन मन से पवित्र भारत, भक्ति रस से सराबोर भारत।
समस्त भारतवासियों के अन्तर्हृदयमेंराष्टृप्रेमकेद्वाराआपसीसद्भाववृद्धि हेतु पांच वर्षीय अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सहित सम्पूर्ण भारत की 21000किमीकी पदयात्रा वीतराग शिरोमणि परम् पूज्य स्वामी निर्मल चैतन्य पुरीजी महराज द्वारा दक्ष प्रजापति मंदिर कनखल हरिद्वार से 25अक्टूबर2023को प्रारम्भ की गई थी जो सिधौली के श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम में 18जनवरी24तक1400किमीपूर्ण हो चुकी है।
सिधौली -सीतापुर के शार्प मीडिया संवाददाता -रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी को श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भेंटवार्ता के दौरान निर्मल चैतन्य पुरीजी महराज ने बताया कि भारत में सुखी, सद्भावना और समृद्धता हो। इसी उद्देश्य को लेकर स्वामी उमेश दास जी महाराज बद्रीनाथ धाम, स्वामी मलूक दास जी महाराज बरसाना धाम,लाइव यूट्यूब संचालक सुभाष सकलानी,रथ वाहक धर्मेन्द्र और भण्डारी के साथ पदयात्रा पर निकले हैं। प्रत्येक विश्राम स्थली पर पूजन, सत्संग, हरिनाम संकीर्तन सहित आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है।
श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में 14वर्षीय अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान पर विचार में लिखा है कि जीव, जगत और माया में विद्यमान परमात्मा का वास्तविक बोध इस कलिकालमें केवल श्री भगवन्नाम संकीर्तन से ही सम्भव है। अधिष्ठाता स्वामी अवधेश दास जी महाराज अयोध्या धाम और स्थानीय व्यवस्थापक -रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी, फलाहारी बाबा और श्री सिद्धेश्वर राधा कृष्ण मंदिर कमेटी को धन्यवाद दिया है। बीते दिन शांति कुटी नैमिषारण्य से 42किमी पदयात्रा के बाद 
श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में रात्रि विश्राम किया।
सिधौली सेअगले दिन इंटौजा फिर अगले दिन लखनऊ इंदिरा नगर तक पहुंच ना ही संकल्प है।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ