अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सिधौली के मंदिरों में अभूतपूर्व उत्साह, सजावट, दीपोत्सव और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

शार्प मीडिया संवाददाता सिधौली -सीतापुर।
अयोध्या धाम में 500वर्षोंकीलम्बी प्रतीक्षा के बाद शुभ घड़ी 22जनवरी को भगवान राम लला के विराजमान को लेकर सिधौली में भी हिन्दू जनमानस में अपार उत्साह है।
श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में आदर्श नगर पंचायत सिधौली द्वारा स्वच्छता सप्ताह के बाद लाईटिंग और मंदिर को फूलों से सजाने, दीपोत्सव सहित श्री राम जय राम जय जय राम के संकीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में 14वर्षीय अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान में भी सीताराम भक्तों द्वारा संकीर्तन चलता रहेगा सभी में अभूतपूर्व उत्साह है।
श्री चिंताहरण महादेव मंदिर अलादाद पुर, श्री मनकामेश्वर मंदिर, श्री मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर पड़ाव सिधौली, श्री शीतला माता मंदिर, श्री शंकर -पार्वती मंदिर, श्री तुलसी मानस कथा सेवा संस्थान निकट डाक-बंगला,काली माता मंदिर, पूर्वी काली मंदिर, श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर कोतवाली सिधौली आदि सभी मंदिरों और घरों में विविध अनुष्ठानों के आयोजन होने हैं।
भाजपा, विहिप,राष्टीयस्वयं सेवक संघ, गौरक्षा समिति आदि धार्मिक संगठनों में भी कार्यक्रमों और भव्य शोभायात्रा निकालकर खुशी मनाने का उत्साह है।
वैसे कार्यक्रम तो अयोध्या में होना है लेकिन जबरदस्त हर्षोल्लास समूचे सिधौली क्षेत्र में दृष्टिगोचर होते नजर आ रहा है।
श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र, महामंत्री- और सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान के स्थानीय व्यवस्थापक -रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी, आलोक जायसवाल, आलोक शर्मा, गोविन्द चौरसिया, कमलेश कुमार कटियार, उपेन्द्र त्रिपाठी, अशोक पाण्डेय,राज किशोर तिवारी, बब्बू तिवारी, शिव शंकर द्विवेदी, पंडित संतोष तिवारी, शिव कुमार बाजपेई,करन तिवारी,धीरज मिश्र, जगजीवन लाला, राम जीवन यादव, वंदना मिश्रा, राजकुमारी यादव, मीना कुमारी कौशल, मीरा राजपूत, राम लखन शर्मा, गीता शर्मा, रीतू जायसवाल, उर्मिला त्रिपाठी, रीतू दीक्षित, मंजू श्रीवास्तव, सरोजिनी श्रीवास्तव,महक राजपूत, सहित नगर की धार्मिक भावनाओं हिन्दुत्व से जुड़े जनता जनार्दन  बहुत उत्साहित है। समूचे सिधौली और ग्रामीण क्षेत्रों में भी राम मय वातावरण देखने को मिल रहा है।
पुलिस और प्रशासन ने आम जनमानस से अपील की है कि बिना किसी कीधार्मिक भावनाओं को आहत किए बिना शांति पूर्वक मनाएं।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी 
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी 
सिधौली -सीतापुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ