भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा कुशीनगर के तत्वाधान में जनजाति जागरूकता चौपाल विकास खंड कसया के ग्राम धुरिया पंचायत भवन पर संपन्न हुआl कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान विजय बहादुर राय तथा संचालन क्षेत्रीय महामंत्री सूचित गोंड ने किया l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एस टी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम गोंड ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है यही कारण है कि सरकारों द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं से जनजाति समाज का उत्थान हो रहा हैl इतना ही नहीं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आदिवासी समाज की बहन द्रोपति मुर्मू को देश की राष्ट्रपति बना कर आदिवासी समाज का सम्मान बढ़ाया है, जिसको आदिवासी समाज कभी नहीं भूल सकता है
कार्यक्रम को राम मनोहरगोंड, शिवाकांत सिंह, रामधनी गोंड ने संबोधित किया तथा मुख्य रूप से ओम प्रकाश गोंड, वीरेंद्र गोंड, प्रभु नाथ गोंड, वीरेंद्र यादव, पंकज कुमार गोंड, लक्षन गोंड, अनुज कुमार गोंड गोंड, लव कुश गोंड, सुनील गोंड आदि सैकड़ो आदिवासी समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे l
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ