गोरखपुर
"महोदय"
राम के नाम पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में फैलाए जा रहे असत्य 'झूठ' अंधविश्वास' पाखंड इस महान मुल्क के लिए अच्छा नहीं है बिल्कुल अच्छा नहीं है। अयोध्या में जो कुछ हो रहा है उसपर खर्च होने वाला पैसा किसान मजदूर की गाड़ी कमाई एवं 5 किलो अनाज पर जीने वाले 80 करोड़ गरीब 22 करोड़ कुपोषितों के पेट का हिस्सा है। हमें यह बताया जा रहा है कि यह चंदे का पैसा है परंतु यह नहीं बताया जा रहा है कि करोड़ों चंदा अंततः चोरी का पैसा है। देने वाला भी चोर लेने वाला भी चोर
बेरोजगारी से युवा म्यूट'है। 80 करोड़ गरीब' 22 करोड़ कुपोषित' किसान फटेहाल''महंगाई अपराध' का रूप ले चुकी है,नारी बलात्कार' हिंदू मुस्लिम नफरत' फैली है। शिक्षा चिकित्सा न्याय रेल संचार बाजार में बेची जा रही है लगता ही नहीं भारत भगत सिंह गांधी और अंबेडकर का मुल्क है।
राम हृदय का विषय है इसलिए अयोध्या में राम के नाम पर जो किया जा रहा है उसका मैं विरोध करता हूं।गांधी प्रतिमा टाउन हॉल गोरखपुर 22 जनवरी 10 am -4pm गांधी के 'रामराज 'की तलाश करूंगा जिसमें गरीबी भुखमरी कुपोषण हिंसा नारी बलात्कार नहीं होगा स्वतंत्रता एवं बराबरी होगी जो संविधान की आत्मा है।
प्रति मा• प्रधानमंत्री मा• मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्रीमान आयुक्त एड़ीजी डीआईजी एसएसपी गोरखपुर
पूर्वांचल गांधी
9415418263
0 टिप्पणियाँ