बड़े भाग्य मानुष तन पावा,सुर दुर्लभ सब ग्रंथन गावा:श्री नारायण स्वामी

बड़े भाग्य मानुष तन पावा,सुर दुर्लभ सब ग्रंथन गावा:श्री नारायण स्वामी
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर।
श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में आध्यात्मिक मानस सत्संग कार्यक्रम के समापन अवसर पर परम पूज्य प्रातः स्मरणीय श्री नारायण स्वामी बनी आश्रम हरदोई ने श्रोताओं को बताया कि मनुष्य और स्त्री का शरीर बहुत अशुद्ध है इसको शुद्ध और पवित्र करने के लिए भगवान का भजन और सत्संग प्रवचन करना चाहिए। मुख से हरि भजन कीर्तन करते रहना चाहिए, हाथों से दान-धर्म और कानों से सत्संग प्रवचन सुनते रहना चाहिए। कलजुग में मानुष का कल्याण तभी होगा जब वह भगवान में आस्था और विश्वास रखेगा।

इस कार्यक्रम के आयोजक स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती परमहंस फलाहारी बाबा ने कार्यक्रम के शुभारंभ में भक्तों को बताया कि कलयुग में केवल नाम जप करना चाहिए। श्री राम जय राम जय जय राम। सीताराम सीताराम सीताराम जय सीताराम ।।
समापन वेला में यजमान विनोद तिवारी, हरी जायसवाल, राधे लाल, राम नरेश राजपूत, राम नरेश शुक्ल, भगवतीप्रसाद मिश्र, आशीष तिवारी, ज्ञानेश पाल, सहित नारी शक्ति और भक्तों की उपस्थिति रही। फलाहारी बाबा ने बताया है कि चैत्र नवरात्र पर नारायण स्वामी जी के कार्यक्रम में ज्ञान की गंगा बहाते हुए आशीर्वाद प्राप्त होगा। मंदिर के सामने सत्संग प्रवचन हाल वनवाने का प्रयास चेयरमैन गंगा राम राजपूत द्वारा चल रहा है सभी को तन,मनऔर धन से सहयोग करने की आवश्यकता है।
श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आध्यात्मिक मानस सत्संग का आयोजन श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में किया गया। सभी भक्तों और जनता -जनार्दनको सत्संग का लाभ मिला है।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ