कलजुग में रामनाम हो चाहे सीताराम दोनों ही मोक्षदायिनी हैं --नारायण स्वामी

शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर
पौराणिक धार्मिक और दर्शनीय श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में परमसंत 1008स्वामी नारायण जी बनी आश्रम हरदोई ने आज तीसरे दिन आध्यात्मिक सत्संग प्रवचन में श्रोताओं को बताई।
स्वामी जी ने कहा कि मनुष्य शरीर पूजा दान-पुण्य करने हेतु मिला है इसलिए भगवान का नाम संकीर्तन करते रहना चाहिए तभी जीव का कल्याण होगा।
श्री मद्परम हंस स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती फलाहारी बाबा का श्री राम जन्मोत्सव पर आधारित कथा सत्संग में सिधौली मुख्यालय पर नारायण स्वामी जी के सैकड़ों भक्त हैं जिन्होंने सपत्नीक प्रवचन का लाभ प्राप्त किया।
उधर अयोध्या धाम में भगवान श्री राम लला के विराजमान होने पर कल सम्पूर्ण सिधौली राममय होगया। एम् एल सी -पवनसिंहचौहान एवं विधायक मनीष रावत चेयरमैन गंगा राम राजपूत मण्डल अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय अनिल कुमार मिश्र अध्यक्ष श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली सहित नगर के गणमान्य जनों ने विशाल शोभायात्रा में शामिल होने के साथ श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में जलाभिषेक और पूजन अर्चन किया।
श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, श्री मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर, श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर, श्री चिंताहरण महादेव मंदिर, श्री शीतला माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, काली मंदिर और श्री मानेश्वर मंदिर रसूलपनाह काली माता मंदिर मनवा, श्री गोधनेश्वरमंदिर गोधना, राम जानकी मंदिर अलीपुर, श्री बालेश्वर महादेव बेरसापुर, सहित तहसील के कमलापुर,भण्डिया,संदना, अटरिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला है।
रघुपति रघुनंदन जय राजाराम।
सियापति जय जय सीताराम।।
सीताराम सीताराम सीताराम जय सीताराम
सीताराम सीताराम सीताराम जय सीताराम।।
राम राम जय राजाराम,
राम राम जय सीताराम।।
अवध में राम आए हैं, अवधपुरी में बसे हैं प्रभु श्रीराम।।
राम राज बैठे त्रैलोका, हरषित भए गए सब सोका।।
सम्पूर्ण सिधौली राममय होगया मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर भण्डारा प्रसाद वितरण किया गया दीपावली जैसे माहौल में दीपोत्सव लाइटिंग और गोला पटाखों से जगमग जगमग होता रहा। जय श्री राम के जयघोष चलते रहे।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ