*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया दीपोत्सव*
अयोध्या में आयोजित भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पूरे जनपद में भी हर्षोल्लास का वातावरण रहा। विभिन्न मंदिरों में सुंदरकांड पाठ, अखंड रामायण, भजन-कीर्तन आयोजित हुए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा बुढिया माता मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित करके दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ साथ दीप भी प्रज्वलित कर कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया गया।
जिलाधिकारी ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके पश्चात उपस्थित लोगो में प्रसाद भी वितरण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह, थाना प्रभारी पडरौना, नगर पालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष श्री जायसवाल तथा जनपद स्तरीय अधिकारी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ