श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राममय हुआ पूरा नगर

भव्य झांकियां,भजन, कीर्तन और भंडारे का देर रात तक चलता रहा कार्यक्रम* 

 *कसया, कुशीनगर।* 
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर सहित पूरा ग्रामीण क्षेत्र राममय हो गया। जगह जगह हवन, पूजन, कीर्तन भंडारा का आयोजन किया गया। पूरा वातावरण जयश्रीराम के जयकारे दे गूंजता रहा।
वर्चुअल मध्यम से टीवी, प्रोजेक्टर आदि की व्यवस्था कर लोगो को राम प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया गया। प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही लोग खड़े होकर जय सीयाराम का उद्घोष करने लगे। सारा वातावरण सियाराम के उद्द्घोष से गुज उठा। लोगो ने प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात दूसरे को बधाई देते हुए दिखाई दिए। लोगो के चेहरों पर खुशियां देखते बन रही थी। बस स्टेशन कसया में भाजपा नेता व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल के द्वारा नगर भ्रमण, सुंदर काण्ड, प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया था, प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रकाश सिंह,दिनेश तिवारी, राजेश जायसवाल, संतोष सिंह,वाहिद अली, अमरचंद जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, विनोद गिरी, प्रमिल गुप्ता, मनोनित सभासद राजेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे। वही रामजनकी मंदिर मठ में संस्कार भारती, विश्व हिंदू परिषद व राम जानकी मठ के तत्वाधान में मठ परिसर में प्रोजेक्टर लगाकर लोगो को श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण की व्यवस्था कराया गया था। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात छोटे छोटे बच्चो को बालस्वरूप में लोगो द्वारा सामूहिक आरती किया गया। मठ के प्रांगण में स्थित ठाकुर जी को भोग लगाकर लोगो को प्रसाद वितरण किया गया। महंत त्रिभुवन सारण दास, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, संस्कार भारती अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, सुरेश गुप्ता, कालिंदी त्रिपाठी, जिला प्रचारक राजेश, अनुराग, देवेंद्र सिंह, शिया सरण, संतोष, अंबरीश, अनुराधा, सोनाली, प्रिया, प्रीति विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। नगर के श्रीनाथ मंदिर भगवान की आरती किया गया। दीप सजाकर दीपोत्सव मनाया गया। नगर के कसाड़ा चौक पर भी अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया।
साखोपार में हर्षोल्लास के साथ रामोत्सव मनाया गया। गांव के देव स्थानों पर भजन कीर्तन के बाद झांकी साखोपार से बहोरापुर बड़ीपुल होकर वापास साखोपार पहुंची। इस अवसर पर  श्रम पंजीयन अंशदान एवं नवीनीकरण समिति के अध्यक्ष व बीओसीडबल्यू बोर्ड श्रम मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य भाजपा नेता अभय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के साथ आज से देश में राम राज स्थापित हो गया, प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में पांच सौ साल बाद यह शुभ घड़ी आई है, उन्होंने कहा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मोदी जी का मार्मिक उद्बोधन दिल को झकझोर कर रख दिया है। झांकी जुलूस में ग्राम प्रधान शैलेश प्रताप नारायण सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, वशिष्ठ जायसवाल, राकेश जायसवाल, कुशल प्रताप सिंह एडवोकेट, अभिषेक सिंह, कौशल कुमार सिंह, राजेश दुबे, निशांत सिंह, किंनरेश चौबे, बृजेश जायसवाल, संतोष उर्फ बबलू जायसवाल, अमन सिंह, त्रिपुरेश सिंह, सत्यम सिंह, अशोक जायसवाल, उमेश जायसवाल, बांके लाल सोनी, संतोष सिंह प्रधान प्रतिनिधि शामपुर हटवा, ईश्वर जायसवाल, सौरभ सिंह, रामकृपाल यादव, महंत पटेल, सुंदरम सिंह, शशांक सिंह, ओम सिंह, मणि कंचन चौबे, ब्रजेश चैबे, भुवनेश प्रताप सिंह, सूरज देव सिंह, धर्मेंद्र चौहान, राघव मद्धेशिया आदि भारी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ