प्रधान संघ आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए होगा बाध्य : अकबर अंसारी

प्रधान संघ ने  अपर जिलाधिकारी कुशीनगर क़ो दिया ज्ञापन 
 *कुशीनगर* 
प्रधान संघ कुशीनगर द्वारा जिलाअध्यक्ष अकबर अंसारी के नेतृत्व में मंगलवार क़ो ब्लॉक पडरौना के सभागार में  जिला प्रशासन कुशीनगर द्वारा आए दिन ग्राम प्रधानों के ऊपर दर्ज किए जा रहे  फर्जी मुकदमे के विरोध में एक बैठक आयोजित किया गयाl बैठक में जनपद के सभी 14 ब्लॉक के पदाधिकारी  एवं सम्मानित ग्राम प्रधान उपस्थित रहेl बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी पंकज मल्ल ने कियाl बैठक को प्रमुख रूप से प्रधान संघ जिला संरक्षक उमाशंकर मिश्रा,बिशनपुर ब्लॉक अध्यक्ष  सत्य प्रकाश गुप्ता,जिला प्रवक्ता  सुनील दीक्षित, ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान बैजनाथ सिंह,सखोपर ग्राम प्रधान  कौशल सिंह, जिला संगठन मंत्री संजय  चौरसिया, ग्राम प्रधान अश्वनी  मल्ल आदि ने भी संबोधित किया।जिला मीडिया प्रभारी पंकज मल्ल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आए दिन ग्राम प्रधानों के ऊपर फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है, जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण हैl जिला अध्यक्ष अकबर अंसारी ने ग्राम प्रधानों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न एवं प्रशासन द्वारा अनावरत रूप से दबाव बनाने के लिए ग्राम प्रधानों के ऊपर शासनादेश का हवाला देकर अपना आदेश थोपा जा रहा है l ग्राम प्रधान का लघु एवं सूक्ष्म बजट है,उसे बजट में ग्राम प्रधानों को ग्राम सभाओं में होने वाले खुली बैठक के उपरांत कार्य योजना तैयार कर गांव में विकास का कार्य किया जाता है,लेकिन जिला प्रशासन द्वारा ग्राम सभा की खुली बैठक और कार्य योजना को दर किनार कर केवल और केवल तानाशाही रवैया अख्तियार किया जा रहा है,जो काफी निंदनीय है l ग्राम प्रधान  पगरा बुजुर्ग के पुत्र के ऊपर दर्ज किया गया l फर्जी मुकदमा अगर वापस नहीं लिया जा रहा है तो आगामी 20 तारीख को ग्राम प्रधान जिला प्रशासन से आर -पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगा l तब तक ग्राम सभा में कोई भी विकास का कार्य संपादित नहीं किया जाएगाl अगर जरूरत पड़ी तो 20 तारीख को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रधान संघ धरने पर भी बैठेगा और वह धरना अनिश्चितकालीन चलेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन की होगीl प्रधान संघ संरक्षक उमा मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लेखपाल शालिनी को तुरंत निलंबित नहीं किया जाता है, और उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत ग्राम प्रधान व उनके पुत्र को फर्जी मुकदमे में फसाने का जो कृत किया गया है, उसके विरोध में पूरे जिले के प्रधान साथी लामबंद होकर जिला मुख्यालय पर 20 तारीख को पहुंचेंगे और तब तक धरना स्थल से नहीं हटेंगे जब तक लेखपाल शालिनी व उनके सहयोगियों के ऊपर षड्यंत्र के तहत कराए गए फर्जी मुकदमे के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत नहीं कर लिया जाता है या उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाता है l बैठक में ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह, भुवनेश गुप्ता, राजन चौधरी,बैजनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे  l बैठक के उपरांत प्रधान संघ ने अपनी मांगो का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी कुशीनगर क़ो सौंपा l
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ