रोमांचक मुकाबले में शिवपुर की टीम ने जीता मैच

स्वर्गीय अवध किशोर सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित।* 

  *कुशीनगर* 
जनपद के साखोपार में आयोजित
स्वर्गीय अवध किशोर सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में कुशीनगर और शिवपुर के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया।कुशीनगर ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया शिवपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों  के मैच में 15.4 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट हुई जिसमें अजहर का सर्वाधिक रन 53 रन का योगदान दिया कुशीनगर के भुवर ने तीन विकेट झटके जवाब में कुशीनगर ने15 वे ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया इस तरह से एक विकेट से जीत दर्ज किया शिवपुर के अजहर ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी में भी चार विकेट लेने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया दूसरे सेमी फाइनल में सन लाईफ हास्पिटल बैरिया ने गोरखपुर को हराया सन लाइफ हॉस्पिटल बैरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें डमडम बाबा ने मात्र 31 गेंद पर 10 छक्के और चार चौकों की मदद से 83 रन बनाए जवाब में  गोरखपुर ने बहुत ही संघर्षपूर्ण पीछा करते हुए 14 में ओवर में 173 रन पर बना कर ऑल आउट हो गई गोरखपुर की तरफ से मनी ने सर्वाधिक 54 रन का योगदान किया डमडम बाबा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया मैच के मुख्य अतिथि फाजिलनगर एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर बृजेश मिश्रा  रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ