सपा ने पीडीए जन पंचायत सफल बनाने के लिए कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सुरेंद्र सिंह- 
जिला- संवाददाता
जनपद- फर्रुखाबाद

सपा ने पीडीए जन पंचायत सफल बनाने के लिए कार्यक्रम का किया गया आयोजन। 

फर्रुखाबाद 29 जनवरी
कायमगंज विधानसभा -समाजवादी पीडीए जन पंचायत ग्राम कोला राशूलपुर में सम्पन्न हुईं । सफल कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष सोमेंद्र यादव जी के द्वारा किया गया जिसमें सपा के पूर्व प्रत्याशी सर्वेश अम्बेडकर ने पीडीए की गहराई से व्याख्या करते हुए कहा कि पीडीए की आबादी 100 में 85% है। इसे जातियों में बांटकर और आपसी नफरत फैलाकर सत्ता के प्रतिष्ठानों से दूर करने का हरचंद प्रयास सदियों से किया जा रहा है। भारतीय संविधान सबको बराबरी का हक देता है। हम आपसी सहमति एवम भाईचारा बनाकर हुक्मरान बन सकते है। संविधान को भाजपा से सख्त खतरा है। इसे समाजवादी पार्टी ही बचा सकती है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा प्रभारी विनीत कुशवाहा जी, लोकसभा के प्रभारी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य जी ,पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फ़ारूक़ी जी, डॉ हरिओम यादव जी ,छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव बंटी यादव जी ,युवजनसभा के पूर्व जिला अध्यक्ष शिवम यादव जी, पुष्पेंद्र यादव सीटू, धर्मेंद्र यादव, राहुल यादव सभासद, अंकज यादव ,साहब वहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अंबेडकर, बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष अमन खटीक सूर्यवंशी जी आदि लोग उपस्थित रहे। सफल कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला महासचिव मनदीप यादव जी के द्वारा किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ