*भाजपा सरकार में ही बिना भेदभाव मिल रहा पात्रों को योजनाओ का लाभ :सुधीर राव*
*कुशीनगर*
मोदी और योगी सरकार में गांव के लोगो को भी शहर की भांति मूलभूत सुविधाएं देकर उनका विकास किया जा रहा है ।योजनाओं का लाभ हर पात्र उठा रहे है ।उक्त बाते मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के चौपाल कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए विधायक मोहन वर्मा ने कही।विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जयप्रकाश शाही ने कहा कि इस चौपाल कार्यक्रम का उद्देश्य गाव में सरकारी योजनाओं से वंचित पात्र लोगो की योजनाओ का लाभ दिलाना है ।एमएलसी व प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि भाजपा सरकार में ही हर पात्रों को बिना भेदभाव योजनाओ का लाभ मिल रहा है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि नैमुल अंसारी ने किया और संचालन शिक्षक पुरंजय प्रजापति ने किया।कार्यक्रम में सभी विभागो के कर्मचारियों और अधिकारियों को अतिथियों ने सम्मानित किया ,अन्नप्राशन और गोदभाई कार्यक्रम भी हुआ । लाभार्थियों की जुबानी और मेरी कहानी के तहत लाभार्थियों ने सरकार द्वारा ली गई योजनाओ को बताया ।इस अवसर बीडीओ सुधा पाडेय,नोडल वैन अधिकारी,दीपक कुमार पाण्डेय ,दिवस नोडल अधिकारी जनार्दन राय,संतोष श्रीवास्तव,अर्जुन गुप्ता,आनंद वर्मा,सूचित गोड,श्री प्रकाश मिश्र, ब्रजेश राव, शिशिर पाण्डेय,हरेंद्र राव,उप पशु चिकित्साधिकारी राजीव सक्सेना, प्रशांत किशोर यादव, सचिव अखिलेश सोनकर,किशन राय,मनोज शुक्ल,अजय प्रताप यादव,सीडीपीओ प्रत्यूष चंद्रा,रोजगार सेवक, पुस्पेंद्र तिवारी अंसूल सिंह आदि उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ