*कुशीनगर*
कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के कुडवा दिलिप नगर के टोला सिसई में बुधवार को मुसहर टोली में एक कार्यक्रम आयोजित कर विधायक पीएन पाठक द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद ग्रामीणों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पीएन पाठक ने कहा कि गरीब, असहाय लोगो को ठंड से बचाना मेरा कर्तब्य व धर्म है। सरकार भी कई प्रकार के योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लोगों की सेवा कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार योजनाओं को आम जनता तक पहुचाने के लिए तहसील से लेकर जिले तक के अधिकारियों को गांव में भेज कर कैम्प लगवाकर उनकी समस्या का समाधान करवा रही है।उन्होंने सामर्थवान लोगों से अपील करते हुए कहा कि असहाय और जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आने की आने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अंकिता जैन व तहसीलदार नरेंद्र राम ने ग्रामीणों की समस्या को सुना।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कसया देहात मण्डल के अध्यक्ष रामायण कुशवाहा और संचालन भाजपा नेता संतोष सिंह ने किया ।इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष सतीश शर्मा जिला पंचायत सदस्य नितिश यादव,शम्भू गुप्ता,शुभम दीक्षित सहित तहसील के कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ