बार एसोसिएशन सिधौली की कार्यकारिणी 24हेतु कुल 16नामांकन


नाम वापसी 5फरवरी
चुनाव 13फरवरी
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी
सिधौली -सीतापुर
तहसील सिधौली में बार एसोसिएशन के 2024,की कार्यकारिणी हेतु कल 16 नामांकन दाखिल हुए ।

 निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अजय पाल सिंह एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी रामकुमार द्विवेदी ने शार्प मीडिया संवाददाता को जानकारी दी है कि अध्यक्ष पद हेतु राम प्रसाद गौतम और प्रदीप कुमार सिंह ,महामंत्री पद हेतु नीलकमल मिश्र मेवालाल और शिव शंकर यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जीवन कुमार पांडे ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर सूर्यकांत रामानुज सिंह और आशीष यादव संयुक्त मंत्री और अनिल कुमार शुक्ला आशुतोष अवस्थी और कमल कुमार ।

इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर मधु शंकर मिश्रा, ऑडिटरपद पर अरुणेंद्र कुमार का नामांकन पत्र दाखिल हुआ है ।नाम वापसी 5 फरवरी को और चुनाव 13 फरवरी को संपन्न करा कर मतगणना का परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा ।इन दोनों नामांकन के बाद तहसील में अधिवक्ताओं के मध्य चुनाव को लेकर सर गर्मी शुरू हो चुकी है ।अध्यक्ष पद पर कौन सुशोभित होता है यह 13 फरवरी को सुनिश्चित हो जाएगा।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
शार्प मीडिया संवाददाता सिधौली -सीतापुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ