मिल तक गन्ना ले जाने में होने वाले परेशानी को लेकर गन्ना किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

कुशीनगर* ।
कुशीनगर विधायक पीएन पाठक के प्रस्ताव पर क्षेत्र के  अहिरौली राजा से बाडीपुल मार्ग के चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जहाँ  सड़क के चौड़ीकरण के साथ साथ रास्ते मे बने पुराने पुल को ध्वस्त कर नया पुल का निर्माण कार्य कराया जाना है। जिससे बकनहा से अहिरौली राजा के बीच भी तीन चार पुलिया को ध्वस्त किया जाना है।इस क्रम में बकनहा के पास ड्रेन पर स्थित पुल को तोड़ने के लिए शुक्रवार को ठीकेदार द्वारा जेसीबी मशीन भेजा गया था जिसको गन्ना किसानों वापस कर दिया। और बकनहा स्थित त्रिवेणी गन्ना मिल के सेंटर पर धरना प्रदर्शन किया।उनका माँग था कि बकनहा सेंटर से अहिरौली राजा तक के पुलिया को यह गन्ना सेंटर चलने तक न तोड़ा जाय। यह मांग करते हुए उन्होंने धरना प्रदर्शन किया  कहा कि अगर पुल तोड़ दिया गया तो हम किसानों का गन्ने की ढुलाई में परेशानी आ सकती है 
क्षेत्र के गन्ना किसानों का बकनहा सेंटर पर गन्ना गिराते हैं अगर पुल तोड़ दिया जा रहा है तो गन्ना किसानों के सामने संकट आ सकता है रामकोला चीनी मिल पर ले जाने के लिए हम किसानों को काफी असुविधा होगी गन्ना किसानों का मांग है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम किसान सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग की होगी।
इस दौरान अमरनाथ यादव मुन्ना गुप्ता राकेश कुमार गुप्ता सुशील कुशवाहा बाडु जयराम पटेल अली शेर रामसुरत कुशवाहा तेज बहादुर कुशवाहा नरेंद्र कुशवाहा परशुराम यादव महातम पटेल दिनेश प्रसाद जटु कुशवाहा आदि उपस्थित रहे
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ