जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इलेक्ट्रॉनिक वेईग मशीन सहित ई-पॉस मशीनों की स्थापना के दृष्टिगत बैठक हुई संपन्न

कुशीनगर* 
 जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनपद में संचालित समस्त उचित दर दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक वेईग मशीन सहित ई-पॉस मशीनों के स्थापना एवं संचालन की कार्यवाही समय से पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में  बैठक संपन्न हुई।

 बैठक में नामित संस्था मेसर्स-इटेग्रा माईकोसिस्टम प्रा०लि० के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में फरवरी, 2024 के अन्त तक जनपद की समरत 1469 उचित दर दुकानों हेतु इलेक्ट्रेक्निक वेईग मशीन सहित ई-पॉस मशीनें आ जायेगी। जिनकी स्टैम्पिंग बाट-माप विभाग द्वारा किये जाने के उपरान्त दुकानों पर नियमानुसार स्थापित करायी जायेगी। साथ ही उचित दर विक्रेताओं को संचालन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। 
        जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारीगणों को उक्त मशीनों के रखने एवं स्टैम्पिंग कराये जाने हेतु पर्याप्त सुरिक्षत स्थल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। नामित संस्था, आपूर्ति विभाग तथा बाट-माप विभाग के समस्त अधिकारियो/कर्मचारियों को समय से समस्त अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। *उन्होंने कहा कि उक्त व्यवस्था से वितरण प्रणाली में और अधिक पारदर्शिता आयेगी तथा घटतौली जैसी स्थितियों की सम्भावना नही रहेगी*।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी दीलिप कुमार , समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षकों, बाट-माप निरीक्षकों, तथा नामित सस्था मेसर्स-इटेग्रा माईकोसिस्टम प्रा०लि० के प्रतिनिधियों उपस्थित रहे ।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ