सदन में प्रस्तुत किया गया बजट युवा,गरीब, महिला और किसान के हित में :दुर्गेश राय

कुशीनगर* 
प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में  वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण  द्वारा प्रस्तुत किया गया  बजट विकसित भारत के 4 स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान, सभी को सशक्त करेगा। वर्ष 2024-25 का यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। निश्चित ही यह सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी बजट, देश के सभी वर्गों की उम्मीदों व आकांक्षाओं को पूरा करते हुए देश के विकास को नई गति प्रदान करेगा।उक्त बातें जनपद कुशीनगर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा।उन्होंने कहा कि इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  औऱ उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि इस बजट के सदन में पेश होने के बाद से भाजपा सरकार के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ा है।यह बजट आम जनता के जरूरतों को पूरा करने के साथ ही मध्यम वर्ग व व्यवसायी वर्ग को लाभ पहुंचाने वाला है।
 *दिनेश कुमार जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ