संवाददाता आलोक तिवारी
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा जिलाधिकारी मथुरा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई।
सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल और पेप्सिको कंपनी की टीम के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की विशेष टीम ने होटल स्पीति, मंडी चौराहा के पास स्थित लोकेश ट्रेडर्स, एम.एस. ट्रेडर्स और पवन ट्रेडर्स पर छापामारी की।
लोकेश ट्रेडर्स से 400 एमएल डुप्लीकेट माउंटेन ड्यू की 84 पेटियां,
एम.एस. ट्रेडर्स से 400 एमएल माउंटेन ड्यू की 16 पेटियां,
पवन ट्रेडर्स से 400 एमएल डुप्लीकेट माउंटेन ड्यू की 73 पेटियां (हर पेटी में 30 बोतलें) बरामद हुईं हैं।
टीम ने मौके पर मिले सभी भंडारित कार्बोनेटेड वाटर (माउंटेन ड्यू) की पेटियों को सीज कर लिया और तीनों प्रतिष्ठानों से एक–एक सैंपल (कुल 03) जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
विश्लेषण रिपोर्ट आने के बाद संबंधित कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ