142 करोड लोगों 545, 243 सांसदों में से किसने पेट' प्राण"पर tax लगाने की वकालत की ?

16 मार्च 2024
"माननीय वित्त मंत्री महोदया"
22 फरवरी गोरखपुर आगमन पर मैंने एक ज्ञापन आपको श्रीमान जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा दिया था जिसमें निवेदन किया था किआटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर tax समाप्त कर दीजिए ताकि 5 किलो खैरात में जीवन तलाश करने वाले 80 करोड़ गरीब एवं 22 करोड़ कुपोषित जीवन जी सके।

"महोदया' अनाज खाने वाला कोई व्यक्ति उक्त पर tax लगा सकता है क्या? इस पर कर जीवन"प्राण"का हनन है,जीवन एवं जीने के मौलिक अधिकार"(अनु 21) की हत्या है अपराध' एवं क्रूरता'है इसे समाप्त कर दीजिए।
'
महोदया"142 करोड लोगों 545, 243 सांसदों में से किसने पेट' प्राण"पर tax लगाने की वकालत की ?यदि किसी ने नहीं की तो आपने चंडीगढ़ में जीएसटी परिषद की बैठक अगस्त 22 में गरीबों के पेट पर "जीएसटी रूपी लात"क्यों बजाई? निवेदन करता हूं 'जीवन पर जीएसटी" तत्काल वापस लीजिए। भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के शहादत दिवस 23 मार्च तक आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर यदि जीएसटी नहीं समाप्त किया तो आपके इस"आर्बिट्रेरी ऑर्डर' वैसे ही तोडूंगा जैसे गांधी ने क्रूर लुटेरी अंग्रेजी हुकूमत के नमक कानून को तोड़ा था।

प्रतिलिपि:--- महामहिम राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री
डॉ संपूर्णानंद मल्ल       पूर्वांचल गांधी     सत्यपथ
9415418263  snm.190907@ yahoo.co.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ