*कुशीनगर*
कसया थाना क्षेत्र के अहिरौली राजा में शनिवार की शाम 7 बजे दलित बस्ती में खाना बनाते समय लगी आग में चार परिवारों का रिहायसी झोपड़ी जलकर राख हो गई। जिसमें गृहस्थी का सारा सामान जलकर जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अहिरौली राजा निवासी इजेश पुत्र सुबन्स हरिजन के घर महिलाएं खाना बना रही थी कि अचानक आग लग गई जिसमें इंजेश के साथ साथ राजेश , रामप्रवेश, रमेश की रिहायसी घर जल गया। आग की लपट देख ग्रामीण जब आग बुझाने दौड़े।तब तक चार घरों को आग ने अपने लपेटे में ले लिया था।सूचना देने के बाद कसया थाने की पुलिस तो मौके पर पहुंच कर सहायता में जुट गई मगर सूचना देने के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अगल बगल से पानी का इंतजाम करके आग पर काबू पा लिया। आग लगने से इन सभी घरों का अनाज, कपड़ा, वर्तन जलकर राख हो गया साथ ही एक बकरी जल कर मर गई। और एक बाइक जलकर नष्ट हो गया।आग बुझने तक दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची थी।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ