"आज शाम तक सरकार ने यदि अपना आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स"वापस नहीं लिया तो मोदी सत्ता के पतन के लिए"बनारस सत्याग्रह"
'माननीय प्रधानमंत्री जी'
पुनः निवेदन करता हूं कि आज शाम 7:15 से पूर्व(भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के फांसी समय) आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर टैक्स समाप्त कर दीजिए,यह प्राण है जीवन'है क्या कर रहे हैं? इस पर टैक्स अनु 21 की हत्या है। निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त कर दीजिए क्योंकि यह लोगों के कहीं आने-जाने की उनकी स्वतंत्रता का हनन है प्रेसिडेंट प्रधानमंत्री सांसद विधायक सहित दर्जनों VIP टोल टैक्स नहीं देते तंब लोगों की गाड़ी पर टोल टैक्स लेना समानता के मौलिक अधिकार 14 -18 की हत्या है एक समान फ्री शिक्षा फ्री चिकित्सा फ्री रेल संचार कर दीजिए क्योंकि 5 किलो अनाज में जीवन खोजने वाले 80 करोड़ एवं 22 करोड़ कुपोषितों के पास एक पैसे नहीं है उनके बच्चे कैसे पढ़ेंगे कैसे इलाज कराएंगे कैसे कहीं आएंगे जाएंगे? डीजल पेट्रोल सीएनजी रु 50 कर दें घरेलू सिलेंडर ₹500 कर दें गरीबों को फ्री सिलेंडर ।
142 करोड लोगों 545,243 सांसद में किसी ने ऐसे क्रूर' अमानवीय' जीवन का हनन करने वाले कर'एवं कीमत'नहीं मांगी।
प्रधानमंत्री जी"उक्त आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स आज शाम 7:30 तक वापस ले लीजिए मुझे तिरंगा उठाने पर दिवस न करिए अन्यथा गांधी के सत्य अहिंसा भगत' सिंह के समाजवाद'और अंबेडकर के संविधान'से आपकी झूठी'भय' हिंसा'नफरत महंगाई की आग लगाने वाली सत्ता का पतन कर दूंगा।याद रहे मैंने आपकी सत्ता के लिए 2014 में "चाय पर चर्चा" कार्यक्रम गोरखपुर में संचालित किया था।
डॉ संपूर्णानंद माल पूर्वांचल गांधी सत्यपथ
9415418263
0 टिप्पणियाँ