श्री सिद्धेश्वर -राधाकृष्ण मंदिर प्रबंधन समिति सिधौली के तत्वाधान में पावन महाशिवरात्रि पर परम्परागत भव्य शिव शोभायात्रा निकाली गई

श्री सिद्धेश्वर -राधाकृष्ण मंदिर प्रबंधन समिति सिधौली के तत्वाधान में पावन महाशिवरात्रि पर परम्परागत भव्य शिव शोभायात्रा निकाली गई 
मुख्य आकर्षण -रथ बग्घी, हांथी, शिव लाभ झांकी, बैण्ड बाजा और डीजे
*हजारों भोले भक्तों, बच्चों और महिलाओं की भागीदारी
*नगर सिधौली में भक्तों द्वारा जगह जगह भण्डारा प्रसाद वितरण
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर।
पावनमहा शिवरात्रि पर्व पर परम्परागत गत वर्षों से अधिक आकर्षक शिव बारात श्री सिद्धेश्वर मंदिर से नगर के मुख्य मार्गों पर निकाली गई।

श्री सिद्धेश्वर राधा कृष्ण मंदिर प्रबंध समिति के तत्वाधान में विजय वर्षों की बात श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम से भव्य शिव शोभा यात्रा मिश्रित मार्ग से विश्व चौराहा होकर मुख्य मार्ग से महमूदाबाद चौराहा तत्पश्चात वापस तहसील रोड से डाक बंगला होकर पुनः मंदिर तक वापस पहुंची इस शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण हाथी रठब्धि और सीतापुर की शुभ लाभ झांकी जिसके प्रोपराइटर अमित यादव के कलाकारों की आम जनमानस ने घर-घर प्रशंसा की हैl

 इस बार शिव बारात में भूतों और तरह-तरह के मुकातों वाले मनुष्यों की बहुत ही सराहना की गई नगर की बाल कलाकारों में अर्जुन कनौजिया होली कनौजिया बिट्टी मारुति महाबली अनामिका और मुस्कान की सुंदर झांकियां शंकर पार्वती राधा कृष्ण लक्ष्मी जी सरस्वती माता हनुमान जी और गोपियों के झांकियां भी बहुत सुंदर रही कार्यक्रम में विधायक मनीष रावत सिद्धेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा, प्रशांत तिवारी,अध्यक्ष गंगाराम राजपूत, आलोक जायसवाल ,आलोक शर्मा, राम आसरेपांडे ,कमलेश कुमार कटिहार, अनूप शुक्ला, अनूप श्रीवास्तव, दिग्विजय शुक्ला मुन्नन सहित अन्य सभासदों, राष्ट्रवादी ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष मनु लाल तिवारी अनिल शुक्ला विमल कुमार मिश्रा और महिलाओं तथा बच्चों की उपस्थिति रही नगर में जगह-जगह लोगों ने भंडारा प्रसाद का वितरण किया।
प्रातः 4:00 बजे से श्री सिद्धेश्वर मंदिर में भोले भक्तों द्वारा जलाभिषेक पुष्प धतूरा और बेलपत्र द्वारा पूजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहा टाइम कल श्री सिद्धेश्वर मंदिर में भव्य आरती का कार्यक्रम किया गया जिसमें अनिल मिश्रा रघुवर दयाल शुक्ला राम आश्रय पांडे मुख्य रूप से उपस्थित रहे‌ शिव शोभा यात्रा में सीओ सिधौली, प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह,  तथा कोतवाली का समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
संवाददाता शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ