प्रधानमंत्री जी"या तो महंगाई की आग बुझा दीजिए,शिक्षा चिकित्सा जनसंचार फ्री कर दीजिए निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त कर दीजिए जिसे आपने बढ़ाया है जिससे मनुष्यता प्रतिपल मर रही है या सत्ता छोड़ दीजिए

15 मार्च 2024
"माननीय प्रधानमंत्री जी"
             हमे संविधान चाहिए न कम न अधिक
"प्रधानमंत्री जी"
या तो महंगाई की आग बुझा दीजिए,शिक्षा चिकित्सा जनसंचार फ्री कर दीजिए निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त कर दीजिए जिसे आपने बढ़ाया है जिससे मनुष्यता प्रतिपल मर रही है या सत्ता छोड़ दीजिए अब इस दुर्दशा को और सह पाना मुश्किल है।

प्रधानमंत्री जी आप अपने आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स को वापस ले लीजिए जैसे आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर जीएसटी समाप्त कर दें एक समान फ्री शिक्षा फ्री चिकित्सा फ्री जनसंचार कर दें निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त कर दें या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ से एक-एक टोललेन फ्री कर दें ताकि जिनके पास पैसे न हो वह भी कहीं आने जाने की स्वतंत्रता से वंचित न रह जाय डीजल पेट्रोल सीएनजी घरेलू गैस ₹50/ली  एवं ₹500 कर दें। इससे महंगाई मर जाएगी गरीब सुकून से सांस लेगा और लोगों को यह महसूस होगा कि वे भी संविधान एवं लोकतंत्र में जीवित हैं।

प्रधानमंत्री जी मैं चाहता हूं भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के शहादत दिवस 23 मार्च के पूर्व आप 'हमारा जीवन वापस'दे दें हमारे हिस्से में गरीबी'महंगाई''कर का कोड़ा'शेष'है। मैं सोचता हूं गांधी के सत्य अहिंसा'अंबेडकर के संविधान'और भगत सिंह के समाजवाद के सहारे जुर्म की जड़ें खोद दूं। 

प्रतिलिपि:- महामहिम राष्ट्रपति माननीय गृह मंत्री माननीय भूतल परिवहन मंत्री वित्त मंत्री

पूर्वांचल गांधी  सत्यपथ
9415418263 snm.190907@yahoo. co in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ