टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो जीवाणु के द्वारा होती है : आशुतोष मिश्र

टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो जीवाणु के द्वारा होती है : आशुतोष मिश्र* 

 *टीबी रोग के प्रति ग्रामीणों को किया गया जागरूक*  

 *कसया,कुशीनगर।* 
 टीबी मुक्त अभियान के तहत निक्षय दिवस का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जाता है।इसी क्रम में कसया  सीएचसी के अंर्तगत आयुष्मान आरोग्य मंदिर मिश्रौली में निक्षय दिवस का आयोजन कर ग्रामीणों को टीबी रोग के बारे में जागरुक किया गया तथा छः लक्षणयुक्त सम्भावित व्यक्तियों बलगम के नमूने एकत्रित कर जाँच हेतु ट्रांसपोर्टर के माध्यम से सीएचसी पर लाये गये।

समुदाय बैठक को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र ने कहा कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो जीवाणु के द्वारा होती है। यह रोगी के खाँसने और छीकने से एक दूसरे में फैलती है। इस रोग को लेकर समाज मे अनेक भ्रांतिया भी व्याप्त है। इस बीमारी का उपचार पूर्ण रूप से सम्भव है तथा निःशुल्क भी है।

वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शाहिद अंसारी ने कहा कि जिनको भी दो सप्ताह से अधिक की खाँसी, खाँसी के साथ बलगम आना,शाम को बुखार होना आदि लक्षण दिखे तो तुरंत अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर से सम्पर्क कर अपनी जाँच कराये।

सीएचओ स्मिता मौर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत के तहत 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। यह आप के सहयोग से ही सम्भव हो पायेगा। अतः आप सभी से अपील है कि इस कार्यक्रम में सहयोग करे एवं लक्षणयुक्त व्यक्तियों को जाँच हेतु अवश्य भेजे।

इस दौरान एएनएम सुनीता देवी,आशा पति तारकेश्वर यादव,हसीमा खातून,खुशबुन,रुकसाना,सजरुननिशा,हजरत,श्रीकिशुन,मकसूद,आजाद,राजकिशोर,अफरोज,अनुराधा,ट्रंसपोर्टर धनश्याम प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ