*जनपद सहित मोहनलालगंज के कई नेता व पदाधिकारी हुए शामिल*
सिधौली सीतापुर।
जनपद सीतापुर के सिधौली विधानसभा में समाजवादी पार्टी द्वारा आज लोकसभा चुनाव को लेकर विशाल पीडीए यात्रा निकाली गई।आपको बता दें कि मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री आर. के. चौधरी के नेतृत्व में पीडीए जनसंवाद यात्रा का शुभारंभ कुंवरपुर बाजार से शुरू हुआ।जहां पर यात्रा का स्वागत पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव ने किया।
फिर यात्रा का अटरिया स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर इस यात्रा का स्वागत, अभिनंदन किया व यात्रा में सम्मिलित हुए। यात्रा कुवंरपुर चौकी से प्रारम्भ होकर लहूरिवान, अटरिया, मनवा,मंगलम चौराहे से होते हुए गोपालपुर भट्ठा, गोंदलामऊं, नयागांव, मनवा चौकी, बहरीमऊ, चितरेहटा, बम्भेरा, मोहनापुर, हमीरपुर, चंदेहरा, छेदनीकुवां, सिंहपुर, बिसवां चौराहा, महमूदाबाद चौराहा, अलादादपुर, बिसंवा चौराहा, चौड़िया चौराहा, मास्टर बाग, कम्हरिया, बबुवापुर, कैमा, रामपुर कला, जोड़नापुर, सरैया शंकरबख्स, दुघरा, डिकोली, बेहमा चौकी, कुवंर गड्डी, लालपुर चौराहा, भगौतीपुर चौराहा, गनेरा बाजार आदि गांवों में गई।जहां प्रत्येक गांवों में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर स्वागत किया।।यात्रा में पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव, प्रदेश उपाध्यक्ष सी एल वर्मा, जिला अध्यक्ष लखनऊ जय सिंह जयंत,जिलाध्यक्ष सीतापुर छत्रपाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष सिधौली रमेश यादव,संग्राम यादव,महिला नेत्री राजबाला रावत, गीता यादव, इंदु रावत, वन्दना, पूनम रावत,ममता यादव,पप्पी सिंह,अभिषेक यादव, पंछी यादव, मंजीत यादव, अविनाश यादव, राजेश शुक्ल, सुरेंद्र शुक्ला, नीतीश अवस्थी, शिव पूजन यादव सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ