हजारों साधु,संत,महात्माओं के साथ शुरू हुई प्रसिद्ध चौरासी कोसी परिक्रमा,मुस्लिम समुदाय ने दिया एकता का संदेश रामादल पर बरसाए फूल
औरंगाबाद सीतापुर(धीरेन्द्र प्रताप सिंह)84 कोसी परिक्रमा मेले में शामिल साधु संतों का औरंगाबाद के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया सर पर टोपी पहने और हाथों में परिक्रमार्थियों के स्वागत के लिए फूलों की माला लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम दल का दिल जीत लिया।
औरंगाबाद गांव में परिक्रमार्थियों के स्वागत के लिए एक दिन पहले से ही कमाईपुर स्थित पंचायत भवन पर पंडाल लगाकर खाने-पीने की व्यवस्था की थी। चाय नाश्ता फल के साथ भंडारे का आयोजन किया गया औरंगाबाद गांव के निवासी समाजसेवी आकिफ रब्बानी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने परिक्रमा पथ पर चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह व्यवस्था की, परिक्रमार्थियों पर पुष्प वर्षा की गई ।
गैर समुदाय द्वारा अपना स्वागत और सम्मान देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए जिस तरह मुस्लिम समाज ने भाईचारे का संदेश दिया है ,ऐसा कहीं भी देखने को नहीं मिलता ।
0 टिप्पणियाँ