ज्वेलर्स की दुकान का पीछे का दीवाल तोड़ कर, नगदी सहित लाखो की ज्वेलरी चोरी

ज्वेलर्स की दुकान का पीछे का दीवाल तोड़ कर, नगदी सहित लाखो की ज्वेलरी चोरी-* 

 *सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जूटी* 

 *चोरों द्वारा चुराए चाँदी के जेवरों का कवर ग्रामीणों ने खेत में पड़ा देखा,दुकानदार को दी जानकारी* 

 *कसया, कुशीनगर* 
कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौली बाजार चौराहे पर बीते सोमवार की रात अज्ञात चोरो द्वारा एक सोने चाँदी की दुकान का दीवाल तोड़कर दुकान के अंदर लाकर में रखा सोने चाँदी के आभूषण सहित नगदी चोरी कर लिया गया l सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना का गहनता से जाँच में जूट गयी l मिली जानकारी के अनुसार संतोष वर्मा पुत्र स्व0 ध्रुव वर्मा निवासी वार्ड न0 24 सुभाष नगर कसया की सोने चाँदी की दुकान अहिरौली बाजार में है l 

दुकानदार के अनुसार वह अपनी दुकान सोमवार की रात क़ो बंद करके घर चला गया, और पुनः मंगलवार की सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए गया l दुकानदार ज़ब पीछे की गली से दुकान में गया तो देखा कि दुकान के पीछे की दीवाल लगभग एक फुट तोड़ कर दुकान के अंदर घुस कर अज्ञात चोरो द्वारा दुकान की लाकर तोड़ कर उसमें रखा 450 ग्राम सोने का जेवर, आठ किलोग्राम चाँदी का जेवर व काउंटर में रखा लगभग 45 हजार नगदी सहित आधार कार्ड, बैंक पासबुक व बही खाता चुरा ले गए हैं l सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक कसया गिरजेश उपाध्याय मय पुलिस टीम के साथ पहुंच कर घटना की जाँच में गहनता से जूट गए।यहाँ पर फॉरेंसिक टीम ने भी अपने स्तर से जांच किया ।
पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
चोरी के बाद मंगलवार को दोपहर के बाद ग्रामीणों ने घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर अहिरौली बाजार से बाणीपुल रोड के किनारे एक खेत में काफी संख्या में चांदी के  पायल के कवर को पड़ा देखा,और इसकी जानकारी दुकानदार को दिया।
अब देखना है कि इस चोरी का पर्दाफाश कब होता है।

 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ