"माननीय प्रधानमंत्री जी"
हमारे हिस्से का लोकतंत्र वापस करिए. हमारे पत्रों का जवाब दीजिए.अन्यथा जीवन' मानवता' संविधान छीनने वाली ऐसी हुकूमत अस्वीकार करता हूं.
@ जीवन' 'यानी आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर कर समाप्त करिये
@निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स पथकर" समाप्त करें या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ एक-एक लेन टोल फ्री करें ताकि जिनके पास पैसा न हो वह भी कहीं आने-जाने के मौलिक अधिकार से वंचित न हो.
@शिक्षा चिकित्सा रेल संचार फ्री एवं 'समान"करें ताकि 5 किलो अनाज में जीवन की तलाश करने वाले 80 करोड़ कंगाल एवं 22 करोड़ कुपोषित जिनके पास एक पैसे नहीं है जीवन की जरुरी ज़रूरतें पा सकें
@ डीजल पेट्रोल सीएनजी 50 रुपए प्रति लीटर घरेलू गैस ₹500 प्रति सिलेंडर करें. गरीबों कुपोषितों को फ्री दें.
🙏100 करोड लोगों के पास फूटी कौड़ी नहीं कि वे जीवन की जरूरतें खरीद नहीं सकें इसलिए सरकार कर' एवं कीमत' की अपनी मनमानी बंद करें या मनमोहन सिंह के जमाने की कर'कीमत' लागू करे
प्रधानमंत्री जी
तिरंगा उठाने पर मुझे विवश न करिए तिरंगा लेकर गांधी के सत्य अहिंसा भगत सिंह समाजवाद अंबेडकर के संविधान के साथ सड़क पर उतारूंगा तब झूठ हिंसा भय नफरत बेरोजगारी गरीबी महंगाई बलात्कार मंदिर मदिरालय पर टिकी सत्ता का पतन हो जाएगा. बात इतनी ही कि मुझे घर में बंद न किया जाए. प्रधानमंत्री जेड प्लस एसपीजी सुरक्षा के साथ झूठ"सच' लोगों तक परोस रहे हैं. प्रधानमंत्री के सच"को लोगों के सामने रख दूंगा.मेरी इतनी सुरक्षा जरूर की जाय की कोई गोडसे मेरी हत्या न कर दे .
डॉ संपूर्णानंद मल्ल पूर्वांचल गांधी
94154 18263
0 टिप्पणियाँ