*कुशीनगर*
चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर, रोटरी क्लब कुशीनगर ने मंगलवार को कसया स्थित होटल कलश गेस्ट हाउस में रोटेरियन साथियों के लिए एक विशेष फलाहार का आयोजन किया।
रोटरी क्लब के संरक्षक व नपाप कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने कहा कि यह आयोजन नवरात्रि के प्रथम दिवस को और भी खास बनाने के लिए किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन सभी समुदायों को एक दूसरे से जोड़ते हैं और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देते हैं।
रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली ने इस मौके पर कहा कि रोटरी क्लब कुशीनगर के इस आयोजन ने सभी को एक साथ लाकर एक सुखद और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया, जो लंबे समय तक सभी के दिलों में बसा रहेगा।
सचिव वह अजय सिंह ने कहा कि इस फलाहार सहभोज के माध्यम से रोटरी क्लब ने न केवल नवरात्रि के धार्मिक महत्व को समझा, बल्कि समाज में सेवा और परोपकार की भावना को भी प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक अमित श्रीवास्तव, अरूण कुमार वर्मा, डॉ सुनील सिंह, गौरव मद्धेशिया, महेंद्र तिवारी मोनू, इम्तियाज आलम, विशाल शर्मा, डॉ. जेके पटेल, हसमुद्दीन अंसारी, अरूण कुमार मौर्य, अमरेंद्र नारायण सिंह, सरवरे आलम (छोटे), वरुण कुमार यादव, हेमन्त गर्ग, दिनेश तिवारी भोजपुरिया, उमेश चंद जायसवाल एवं आदिल खान उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ